मकर संक्रांति पर उज्जैन में चाइनीज मांझे पर सख्ती

Advertisement
मकर संक्रांति पर्व के दौरान उज्जैन शहर और देहात में चाइनीज मांझे के उपयोग पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। बुधवार को पतंगबाजी के दौरान पुलिस ड्रोन के माध्यम से निगरानी करेगी, वहीं जिन क्षेत्रों में पतंग उड़ाने की गतिविधियां अधिक रहती हैं वहां छतों पर बायनोक्युलर के जरिए भी नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि भोपाल और इंदौर जिलों से आने वाले जानलेवा चाइनीज मांझे की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है और संबंधित जिलों की पुलिस से समन्वय किया गया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में चाइनीज मांझे से हुई पूर्व घटनाओं को देखते हुए इस बार सुबह से ही पुलिस टीमें सक्रिय रहेंगी। शहर के अलग अलग इलाकों में पांच ड्रोन लगाए जाएंगे, जिनकी मदद से चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 25 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। नाबालिगों द्वारा पतंग उड़ाने के मामलों में उनके माता पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन छतों, खुले मैदानों और संभावित पतंगबाजी स्थलों पर पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी। तोपखाना क्षेत्र सहित कई स्थानों पर दुकानों की सर्चिंग की गई है और बीते दो दिनों से लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। उज्जैन पुलिस आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन और दूरबीन के जरिए निगरानी कर रही है ताकि प्रतिबंधित चाइनीज डोर का उपयोग किसी भी स्थिति में न हो और पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे।
