बैतूल के स्वदेशी मेले में चाकूबाजी, नाबालिग घायल

Injured boy
Advertisement
बैतूल। शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में लगे स्वदेशी मेले के दौरान शनिवार रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। गंज थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में 17 वर्षीय नाबालिग युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना रात करीब 9:30 बजे की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान हर्ष उर्फ भूषण पिता कृष्णा आर्य, निवासी चन्द्रशेखर वार्ड, बैतूल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हर्ष मेले में घूम रहा था। इसी दौरान दो से तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया, गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को मेले के पिछले हिस्से में ले गए, जहां भीड़ कम थी। वहां आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घायल ने खुद थाने पहुंचकर दी जानकारी
घटना के बाद घायल युवक किसी तरह खुद को संभालते हुए मेले के पास स्थित गंज थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने रात करीब 12 बजे मामला दर्ज किया। घायल हर्ष को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आरोपियों की पहचान के लिए मेले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के बाद मेले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
