Wednesday, January 14, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशस्कूल से निकालने की धमकी से डरा छात्र, तीसरी मंजिल से कूदा; प्रिंसिपल डॉली चौहान पर केस दर्ज

स्कूल से निकालने की धमकी से डरा छात्र, तीसरी मंजिल से कूदा; प्रिंसिपल डॉली चौहान पर केस दर्ज

Post Media
News Logo
Peptech Time
30 नवंबर 2025, 10:21 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं के छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्र ने बयान में कहा कि मोबाइल लाने पर प्रिंसिपल ने उसे करियर खत्म करने, स्कूल से निकाल देने और पुरस्कार वापस लेने की धमकी दी। गालियां दीं और अपमानित किया, जिससे डरकर उसने छलांग लगा दी।

छात्र के दोनों पैर, दाहिना हाथ, कंधा, जबड़ा और कमर बुरी तरह घायल हैं। परिजन उसे इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296(बी), 351(2) और जेजे एक्ट की धारा 75 में मामला दर्ज किया है।

प्रिंसिपल की फटकार के दौरान छात्र ने 52 बार ‘सॉरी’ कहा, लेकिन बात नहीं मानी गई। इसके बाद वह घबराकर ऊपर गया और कूद गया। घटना के बाद ABVP और आदिवासी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। देर रात पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)