ADVERTISEMENT
सिद्ध तीर्थ बरबड हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न, ध्वज-कलश स्थापना के साथ महोत्सव का समापन

Advertisement
रतलाम के सिद्ध तीर्थ श्री बरबड हनुमान जी मंदिर में रविवार को अभिजीत मुहूर्त में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना हुई। महामंडलेश्वर 1008 ईश्वरानंदजी महाराज और उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में जैसे ही श्री राम दरबार, राधा-कृष्ण, अंबे माता, गणेशजी और शिव परिवार की मूर्तियां विराजीं, पूरा परिसर जय-जयकार से गूंज उठा।
यज्ञाचार्य पं. दुर्गाशंकर ओझा सहित 11 भू-देवों ने मंत्रोच्चार के बीच प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई। इसके बाद मंदिर शिखर पर ध्वजा और स्वर्ण कलश स्थापित किए गए। पांच दिवसीय महोत्सव का समापन महाप्रसादी के साथ हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने संगत-पंगत में प्रसाद ग्रहण किया।
उत्तम स्वामीजी ने मंदिर के भव्य निर्माण की सराहना करते हुए परिवारों से सप्ताह में कम से कम दो दिन एक साथ भोजन और भजन करने का आह्वान किया। महोत्सव में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने भी पहुंचकर पूजा-अर्चना की और ट्रस्ट द्वारा उनका सम्मान किया गया।
करीब 10 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मंदिर परिसर में कई नए मंदिरों का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सारडा समेत अनेक संत, गणमान्य नागरिक और भक्त मौजूद रहे।
