नई दिल्ली । उत्तर भारत में सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के ताबो में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो क्षेत्र का सबसे सर्द दिन रहा। यहां की बर्फीली वादियां अब पूरी तरह सफेद चादर ओढ़ चुकी हैं।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मध्य व निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
उधर, उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचे इलाकों में शनिवार को अच्छी बर्फबारी हुई।
उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी और उसे दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा।
दिल्ली में घना कोहरा और खराब हवा
दिल्ली में रविवार सुबह भीषण कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI 444 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में है।
दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का संयुक्त प्रभाव:
बिहार में 15 जिलों में 10° से नीचे तापमान, 18 जिलों में यलो अलर्ट
बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। राज्य के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, जबकि सबसे कम तापमान भागलपुर के साबौर में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 18 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी है।
राजस्थान में नया वेदर सिस्टम, बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 22 जनवरी से राजस्थान में एक नया स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम सक्रिय होने की आशंका जताई है। इसके प्रभाव से राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
उत्तर भारत के लोगों को अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और घने कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

