ओधकी टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना डेमो के जरिए सुरक्षा का संदेश

Advertisement
सतना। सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों को सचेत करने के उद्देश्य से ओधकी टोल प्लाजा पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक कृत्रिम सड़क दुर्घटना का दृश्य (डेमो) निर्मित किया गया, ताकि लोग यह समझ सकें कि यातायात नियमों की छोटी सी अनदेखी कितनी घातक साबित हो सकती है। कार्यक्रम के माध्यम से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया गया और यह संदेश दिया गया कि सुरक्षित ड्राइविंग न केवल चालक बल्कि उसके परिवार और समाज के लिए भी अनिवार्य है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), पीआईयू सतना के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद के मार्गदर्शन में यह आयोजन 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम के दौरान डमी (पुतलों) की सहायता से दुर्घटना के यथार्थ दृश्यों को प्रदर्शित किया गया, जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। उपस्थित अधिकारियों ने वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करने और निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाने की हिदायत दी। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना किसी कानूनी मजबूरी के बजाय एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिससे देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
