ADVERTISEMENT
रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो पिकअप से 200 पेटी अवैध बीयर जब्त

Peptech Time
1 दिसंबर 2025, 10:43 am IST
Peptech Time1 दिसंबर 2025, 10:43 am IST
Advertisement
रतलाम जिले में अवैध शराब परिवहन के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। बरखेड़ी फंटा ढोढर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप (MP 09 GH 8292) से 200 पेटी बीयर (कुल 2400 बल्क लीटर) बरामद की, जिसकी कीमत करीब ₹6.24 लाख बताई जा रही है।
सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी में पुलिस ने वाहन से दो आरोपियों — देवेन्द्र नरुका (20) और नदीम अंसारी (35) — को मौके पर गिरफ्तार किया। पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
रिंगनोद थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी अब शराब के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ में शामिल हैं।
