लूट के आरोपी ने चुरा लिया 6 लाख का ई-रिक्शा

Advertisement
छतरपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी के एक मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया इलेक्ट्रिक रिक्शा बरामद कर लिया। बरामद वाहन बजाज गोगो कंपनी का है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप एक लॉज के पास से ई-रिक्शा चोरी होने की शिकायत फरियादी आकाश जाटव निवासी मलपुरा, जिला दमोह द्वारा दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण किया। साथ ही छतरपुर सहित अन्य जिलों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि चुराया गया ई-रिक्शा जिला दतिया की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को ट्रेस कर दतिया से बरामद कर लिया।
आरोपी की पहचान अनूप सिंह उर्फ बंटी परमार पिता महेंद्र सिंह, निवासी पोरसा जिला मुरैना, वर्तमान में महाराजपुर जिला छतरपुर के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा गुर्जर, उप निरीक्षक जितेंद्र सोनी, सहायक उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र, आरक्षक दीप सिंह, पहाड़ सिंह एवं साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
