पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने किया फर्जी पिज्जा हट का उद्घाटन, सोशल मीडिया पर बने मजाक का विषय

Advertisement
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक अजीबोगरीब विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने सियालकोट कैंटोनमेंट क्षेत्र में खुले एक पिज्जा हट ब्रांड वाले आउटलेट का उद्घाटन किया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पिज्जा हट कंपनी ने इस आउटलेट को फर्जी करार दे दिया। सोशल मीडिया पर उद्घाटन के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पिज्जा हट पाकिस्तान ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि इस आउटलेट से उसका कोई लेना-देना नहीं है। वायरल वीडियो में ख्वाजा आसिफ हाथ में कैंची लेकर फीता काटते और कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं।
कंपनी ने बताया ब्रांड का गलत इस्तेमाल
पिज्जा हट पाकिस्तान ने कहा कि सियालकोट कैंटोनमेंट में खुला यह रेस्टोरेंट पिज्जा हट के नाम और ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर रहा है। कंपनी के अनुसार यह आउटलेट पिज्जा हट इंटरनेशनल की रेसिपी, गुणवत्ता मानकों, फूड सेफ्टी और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड का पालन नहीं करता। कंपनी ने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर उड़ाया गया मजाक
मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोग ख्वाजा आसिफ का मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने लिखा, “रक्षा मंत्री ने फर्जी पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया, ये लोग हम पर थोपे गए हैं।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “जब पिज्जा हट खुद कह दे—यह हमारी स्लाइस नहीं है।”
पाकिस्तान में केवल 16 आधिकारिक आउटलेट
पिज्जा हट पाकिस्तान के मुताबिक देश में फिलहाल उसके केवल 16 आधिकारिक आउटलेट हैं, जिनमें 14 लाहौर और 2 इस्लामाबाद में स्थित हैं।
वैश्विक ब्रांड है पिज्जा हट
पिज्जा हट दुनिया की प्रमुख फूड चेन में शामिल है। इसकी शुरुआत 1958 में अमेरिका के कैनसस में डैन और फ्रैंक कार्नी ने की थी। आज यह यम ब्रांड्स समूह का हिस्सा है, जिसके तहत केएफसी और टैको बेल जैसे बड़े ब्रांड भी आते हैं। पिज्जा हट के 100 से अधिक देशों में आउटलेट संचालित हैं। यह घटना पाकिस्तान में राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा और व्यंग्य का विषय बना हुआ है।
