ओमान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड की टीमें चेन्नई पहुँचीं, जूनियर हॉकी विश्व कप में पहली बार 24 देशों की भागीदारी

Advertisement
चेन्नई, 23 नवंबर — तमिलनाडु में 28 नवंबर से शुरू होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 से पहले ओमान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड की टीमें रविवार को चेन्नई पहुँचीं। 10 दिसंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा और पहली बार 24 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिससे यह जूनियर विश्व कप का सबसे बड़ा संस्करण बन गया है।
◼ ओमान पहली बार जूनियर विश्व कप खेलेगा
ओमान इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करने जा रहा है। वह पूल-बी में भारत, स्विट्जरलैंड और चिली के साथ खेल रहा है और 28 नवंबर को स्विट्जरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगा।
कोच मोहम्मद बैत जंदाल ने कहा कि भारत जैसी टॉप टीमों के खिलाफ खेलना खिलाड़ियों के लिए बड़ा अनुभव होगा।
◼ फ्रांस का लक्ष्य—खिताब जीतना
फ्रांस हाल के वर्षों में जूनियर स्तर पर मजबूत टीम रहा है—2013 और 2023 में फाइनलिस्ट, 2021 में ब्रॉन्ज मेडल।
फ्रांस पूल-एफ में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और कोरिया के साथ है और 29 नवंबर को कोरिया से मुकाबला करेगा।
कोच मैथियास डिएरकेन्स ने कहा कि इस बार टीम की नजर पहले खिताब पर है।
◼ स्विट्जरलैंड भी पहली बार जूनियर विश्व कप में
स्विट्जरलैंड भी टूर्नामेंट में पहली बार उतरेगा। वह पूल-बी में ओमान, भारत और चिली के साथ है और 28 नवंबर को ओमान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा।
कोच जेयर लेवी ने कहा कि भारत में खेलना टीम के लिए "ऐतिहासिक और सपने जैसा अनुभव" होगा।
