क्या Motorola अब Samsung को टक्कर देने आ रहा है? CES 2026 इनविटेशन ने खोला नए फोल्डेबल का राज

Advertisement
Motorola अपने अगले बड़े फोल्डेबल डिवाइस के साथ मार्केट में हलचल मचाने की तैयारी में है। CES 2026 के लिए भेजे गए इनविटेशन से साफ संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी पहली बार बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन पेश कर सकती है। ये वही कैटेगरी है जिसमें फिलहाल Samsung का Galaxy Z Fold 7 जैसी डिवाइसें दबदबा बनाए हुए हैं।
अब तक Motorola ने अपनी Razr सीरीज के तहत केवल वर्टिकल फोल्डिंग फोन ही लॉन्च किए थे—जैसे Razr 60 सीरीज और 2024 का Razr 50 मॉडल। लेकिन इस बार कंपनी पूरी तरह नए फॉर्म फैक्टर पर शिफ्ट होती दिख रही है।
इंडस्ट्री के कई पत्रकारों और X यूजर्स को Motorola ने CES 2026 का इनविटेशन पैकेज भेजा है, जिसमें एक लकड़ी की फ्लिप बुक भी शामिल है। इसके बॉक्स पर लिखा है—हर फोल्ड एक संभावना दिखाता है, जो कंपनी के अगले बड़े फोल्डेबल कॉन्सेप्ट की ओर इशारा करता है।
संभावना यही है कि Motorola जल्द ही अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल पेश करने वाला है—एक ऐसा कदम जो उसे सीधे Samsung की फोल्डेबल लाइनअप के मुकाबले ला खड़ा करेगा।
