Thursday, December 4, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशकटनी जनसुनवाई में क्यों किया मजदूर ने आत्मदाह का प्रयास...?

ADVERTISEMENT

कटनी जनसुनवाई में क्यों किया मजदूर ने आत्मदाह का प्रयास...?

Post Media
News Logo
Peptech Time
2 दिसंबर 2025, 10:03 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कटनी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान मजदूर भारत पटेल ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर बचा लिया और सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। भारत पटेल धुरी ग्राम का रहने वाला है और वह पिछले एक साल से जनसुनवाई में न्याय की मांग कर रहा था। उसका आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 को गांव के कुछ दबंगों ने पुलिस थाने में पुलिस से उसकी पिटाई कराई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आर्थिक तंगी के कारण वह पूरा इलाज नहीं करा पा रहा और सरकारी अस्पताल में भी उसे उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर को समस्या बताने पर उन्हें फिर जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई, जिससे निराश होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

कलेक्टर आशीष तिवारी का कहना है कि फरियादी से मुलाकात हुई थी और तत्काल जिला अस्पताल की टीम को निर्देशित किया गया था तथा उसका ऑर्थोपेडिक सर्जन से अपॉइंटमेंट भी तय कराया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच जमीन विवाद से जुड़ा है और न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद फरियादी द्वारा पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)