कोहली का शतक, फिर भी भारत 41 रन से हारा

Advertisement
इंदौर | न्यूजीलैंड ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत में पहली बार वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीत ली है। रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में कीवी टीम ने भारत को 41 रनों से हराया। यह होलकर स्टेडियम में भारत की पहली वनडे हार भी है।
डेरिल मिचेल ने नाबाद 137 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 337 रन बनाए। शुरुआत में 58 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 188 गेंदों में 219 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। फिलिप्स ने भी 106 रनों की शतकीय पारी खेली।
भारतीय टीम 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
कोहली ने नीतीश रेड्डी (53) और हर्षित राणा (52) के साथ दो अर्धशतकीय साझेदारियां कीं, लेकिन शुरुआती बल्लेबाज फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा 11, शुभमन गिल 23, श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में क्रिस्टियन क्लार्क और जैक फॉल्क्स ने 3-3 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की यह जीत क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है, जहां उन्होंने भारत की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की।
