कलेक्टोरेट जनसुनवाई में महिला का हंगामा, अधिकारी आधा घंटा समझाते रहे

Advertisement
भोपाल के कलेक्टोरेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान मिनाल रेसिडेंसी की रहने वाली शोभना सिंह ने जमकर हंगामा किया। कार्रवाई न होने से नाराज महिला मीटिंग हॉल में आधे घंटे से ज्यादा चिल्लाती रहीं। महिला पुलिसकर्मी और गार्ड लगातार समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानीं। महिला ने खुद को विधायक तक बताना शुरू कर दिया, जिससे जनसुनवाई की प्रक्रिया बाधित हो गई।
जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली। इस दौरान 100 से ज्यादा लोग अपनी शिकायत लेकर आए थे। लेकिन शोभना सिंह के हंगामे की वजह से कई आवेदक अपनी बारी के लिए परेशान होते रहे। अधिकारी भी बाकी जनों की सुनवाई छोड़कर महिला को शांत कराने में लगे रहे।
अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत पुलिस से संबंधित मामला है। जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी और एडीएम अंकुर मेश्राम ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की, मगर वे नहीं मानीं।
पहले भी कर चुकी हंगामा
करीब तीन महीने पहले भी शोभना सिंह जनसुनवाई में आई थीं। उनका कहना है कि 9 दिसंबर 2022 को उन्हें मंशाराम नाम के व्यक्ति ने कॉल कर मकान खाली करने और जान से मारने की धमकी दी थी। शोभना अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती हैं। उनका दावा है कि वे मकान मालिक के साथ 11 महीने के वैध अनुबंध पर रह रही हैं, जबकि मंशाराम लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है।
