Thursday, December 4, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मनोरंजनकार्तिक आर्यन पहुंचे ग्वालियर: बहन कृतिका की शादी शुरू, हल्दी रस्म में जमकर मस्ती

ADVERTISEMENT

कार्तिक आर्यन पहुंचे ग्वालियर: बहन कृतिका की शादी शुरू, हल्दी रस्म में जमकर मस्ती

Post Media
News Logo
Peptech Time
4 दिसंबर 2025, 10:37 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी के लिए ग्वालियर पहुंचे हुए हैं। उषा किरण पैलेस में हल्दी की रस्म कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई। कार्तिक अपनी बहन के साथ नाचते, मस्ती करते और भाई की सभी रस्में निभाते दिखाई दिए। शादी पूरी तरह गोपनीय रखी गई है और केवल बेहद करीबी रिश्तेदारों व चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया है।

हल्दी के दौरान कार्तिक ने परिवार के साथ समय बिताया और रस्में निभाते हुए पूरे जश्न का आनंद लिया। आखिरी कुछ दिनों से वह शूटिंग से ब्रेक लेकर पूरी तरह शादी की तैयारियों में जुटे हैं।


ग्वालियर से गहरा रिश्ता; बहन को बताया ‘बेस्ट फ्रेंड’

कार्तिक का बचपन ग्वालियर में बीता है और वह अक्सर यहां आने का मौका निकाल लेते हैं। शहर का स्ट्रीट फूड, पुरानी गलियां और अपनी यादों से वे हमेशा जुड़े रहते हैं।
पिछले साल एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि उनका और बहन कृतिका का रिश्ता ‘टॉम एंड जेरी’ जैसा है। उन्होंने कहा था— “मैं बचपन में काफी शरारती था। अब बहन बहुत समझदार है। मैं अपनी सारी बातें उसी से शेयर करता हूं। वह मेरी बेस्ट फ्रेंड है।”


कार्तिक की अगली फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज

इसी बीच कार्तिक की अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंस ने किया है और इसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी।
धर्मा प्रोडक्शंस की यह रोमांटिक कॉमेडी 90 के दशक वाली लव स्टोरी की फील देती है। फिल्म का टीजर नवंबर में जारी हुआ था और इसे 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)