पत्रकार समाज की आवाज होते हैं

Advertisement
भोपाल। भोपाल खोजी पत्रकार यूनियन और सर्च स्टोरी मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बाबूलाल बंजारा ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और उनकी निष्पक्षता व निर्भीकता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, क्योंकि समाज अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में पत्रकारों को आम जनता, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाना चाहिए।
समारोह में प्रदेश भर से आए लगभग 70 पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जो विभिन्न क्षेत्रों में जनहित की पत्रकारिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और पत्रकारों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे पत्रकारिता के लिए प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर पेप्टिक टाइम के संवाददाता प्रवीण तिवारी को भी सम्मानित किया गया। आयोजकों और अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
