ADVERTISEMENT
जबलपुर में नेशनल टी-20 क्रिकेट फॉर ब्लाइंड का आगाज़, पांच राज्यों की टीमें मैदान में

Advertisement
जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में सोमवार से नेशनल टी-20 क्रिकेट फॉर ब्लाइंड 2025-26 (राष्ट्रीय नागेश ट्रॉफी) की शुरुआत हुई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, बिहार, ओडिशा, हरियाणा और पुडुचेरी की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सोनू गोलकर के अनुसार यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट कुल 10 मैचों के साथ खेला जाएगा।
पहले दिन के मुकाबले
पहला मैच: पुडुचेरी ने 20 ओवर में 63 रन बनाए; हरियाणा ने लक्ष्य सिर्फ 5 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर जीत दर्ज की।
दूसरा मैच: मध्यप्रदेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए; ओडिशा ने सिर्फ 11 ओवर में बिना नुकसान के 112 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
ब्लाइंड क्रिकेट कैसे खेला जाता है?
ब्लाइंड क्रिकेट में खिलाड़ियों को दृष्टि क्षमता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा जाता है:
B1: पूरी तरह दृष्टिहीन खिलाड़ी
B2: 3 मीटर तक दृश्यता वाले खिलाड़ी
B3: 6 मीटर तक दृश्यता वाले खिलाड़ी
टीमें इन तीनों श्रेणियों के खिलाड़ियों के संयोजन से बनाई जाती हैं, जिससे खेल में संतुलन बना रहे।
