ADVERTISEMENT
जबलपुर सुपरमार्केट सतना बिल्डिंग में कपड़ा कारखाने में भीषण आग — क्या है पूरी घटना?

Advertisement
जबलपुर के लार्डगंज स्थित सुपरमार्केट सतना बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर कपड़े के चार मंजिला कारखाने में भीषण आग लग गई। आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मौके पर 24 से अधिक दमकल वाहन लगातार आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू अब तक नहीं पाया जा सका है। यह कारखाना तरुण जैन के क्लासिक शोरूम द्वारा संचालित किया जाता है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग से डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि निगम अधिकारियों के अनुसार वास्तविक आंकड़ा आग पूरी तरह बुझने के बाद ही सामने आएगा।
स्थानीय निवासी अजीत जैन ने बताया कि आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं—कभी दो मिनट पानी आता है, फिर कमी हो जाती है, जिससे नियंत्रण मुश्किल हो रहा है। वहीं निवासी हिमांशु जैन ने बताया कि मंगलवार को कारखाना बंद रहता है, इसलिए आग की जानकारी देर से लगी। जब धुआं और लपटें पीछे से आगे की ओर बढ़ीं, तब लोगों ने इसे देखा और तरुण जैन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अनुमान के अनुसार 60–70 लाख रुपये तक का नुकसान हो चुका है और सावधानी के तौर पर आसपास की बिल्डिंग के लोगों को बाहर निकाला गया है।
नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि आग काफी हद तक नियंत्रित है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। जांच की जा रही है कि आग लगी कैसे। चूंकि चार मंजिला इमारत पूरी तरह कपड़ों से भरी है, इसलिए एक तरफ की आग बुझते ही दूसरी ओर कपड़ों में फिर से आग भड़क जाती है, जिसके कारण दमकल टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
