जबलपुर में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान जारी, 1 महीने में 500 से ज्यादा अवैध दुकानें ढहीं

Advertisement
जबलपुर शहर में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले एक माह में तीन विधानसभा क्षेत्रों में 500 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए, जिनमें ठेले, गुमटी और अवैध दुकानें शामिल थीं।
यातायात बाधित होने और फुटपाथ खत्म होने की शिकायतों के बाद सोमवार को भी निगम की टीम ने पुराने बस स्टैंड के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के आसपास लगे अवैध कब्जों को जेसीबी की मदद से हटाया। कार्रवाई के दौरान ओमती और मदनमहल थाना पुलिस भी मौजूद रही।
यह अभियान उस योजना का हिस्सा है जिसे डेढ़ माह पहले संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी और निगम कमिश्नर ने मिलकर तैयार किया था। इसके अनुसार पश्चिम, उत्तर और पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में वर्षों से बने अतिक्रमणों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई है।
नगर निगम के अपर आयुक्त अरविंद कुमार शाह ने बताया कि फुटपाथ और नालों पर बनी अस्थाई दुकानों को हटाना जरूरी था, क्योंकि ये शहर के यातायात को बाधित कर रहे थे। कई दुकानदारों को नोटिस देने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके चलते निगम को कार्रवाई करनी पड़ी।
निगम ने पुलिस और प्रशासन के साथ रोज़ का रूट प्लान तय किया है और कार्रवाई से पहले लोगों को सूचना भी दी जाती है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जहां-जहां अतिक्रमण हटाया जा रहा है, उन स्थानों पर निगरानी जारी रहेगी ताकि दोबारा कब्जे न हो सकें।
