इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी उपलब्धि जनता हुई खुश

Advertisement
इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस साल ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों को 14 करोड़ 33 लाख 57 हजार से ज्यादा रुपए वापस दिलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। सबसे अधिक रिकवरी जून महीने में हुई। क्राइम ब्रांच ने जहां हजारों बैंक खातों को फ्रीज कराया, वहीं 250 से ज्यादा हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट रिकवर भी कराए। इसके अलावा 300 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, जो लोगों की फोटो और नाम का उपयोग करके बनाए गए थे, उन्हें भी ब्लॉक कराया गया है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जनवरी से नवंबर 2025 तक क्राइम ब्रांच को करीब साढ़े चार हजार साइबर फ्रॉड शिकायतें मिलीं, जिनमें कई मामलों में तेज कार्रवाई करते हुए पीड़ितों तक पैसे वापस पहुंचाए गए।
महीनेवार रिकवरी आंकड़े: जून में सबसे ज्यादा रकम वापस
क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल इन महीनों में इतने रुपए लौटाए गए—
जनवरी: 70,32,307
फरवरी: 81,95,694
मार्च: 60,10,955
अप्रैल: 61,54,890
मई: 1,73,04,552
जून: 1,86,62,205 (सबसे ज्यादा)
जुलाई: 1,78,82,194
अगस्त: 1,49,71,122
सितंबर: 1,68,10,000
अक्टूबर: 1,30,94,421
नवंबर: 1,72,38,907
क्राइम ब्रांच के अनुसार सबसे ज्यादा शिकायतें ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट, क्रेडिट कार्ड लिमिट, रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन और डेटिंग/मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए हुई ठगी से जुड़ी रहीं।
Safe Clicks चैटबोट से मिलेगी मदद
क्राइम ब्रांच ने लोगों से अपील की है कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए इंदौर पुलिस के Safe Clicks – AI Agentic Solutions (चैटबोट) का उपयोग जरूर करें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत 7049124445, 1930, या NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
