ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश से गुजरात ले जा रही डेढ़ करोड़़ की अवैध शराब जब्त

Advertisement
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ कोतवाली पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस ट्रक में शराब को गेहूं के भूसे की पैकिंग में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर पर फुलमाल के निकट शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार 780 पेटी शराब बड़ी ही चालाकी से ट्रक में भरकर गुजरात की तरफ ले जाई जा रही थी, जिसे बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरंभिक आकलन के अनुसार बरामद शराब का मूल्य करीब ₹ 1 करोड़ 50 लाख है। मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात में की गई इस बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया गया है।
बुधवार को हिंदुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी द्वारा जानकारी चाहे जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली आर सी भास्करे ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि जिले से गुजर रहे अहमदाबाद इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर गुजरात की और ले जाई जा रही है। इसी आधार पर कोतवाली पुलिस फुलमाल क्षेत्र में पहुंची और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई, तभी पिटोल के रास्ते गुजरात की और जाने वाले एक संदेहास्पद ट्रक जिसमें ऊपरी तौर पर सामान के पेकेट भरे हुए थे और जब इन्हें हटाया गया तो उस ट्रक में शराब का जखीरा पाया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद कर लिया गया और एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली के अनुसार कुल 780 पेंटी ब्रांडेड शराब बरामद की गई है। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य करीब ₹ 1 करोड़ 50 लाख है।
थाना प्रभारी ने कहा कि आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जा कर के आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
