Wednesday, January 14, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
व्यापार समाचारआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में 390 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में 390 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज

Post Media
News Logo
Peptech Time
14 जनवरी 2026, 10:25 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2026 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी के साथ 390 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि मुख्य तौर पर मजबूत निवेश आय से हुई जबकि प्रीमियम आय की वृद्धि सुस्त रही। बीमाकर्ता की शुद्ध निवेश आय इस तिमाही में बीते साल की अवधि की तुलना में 7905.93 करोड़ रुपए के नुकसान के मुकाबले 10,745.64 करोड़ रुपए रही।


बीमाकर्ता का वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई) सालाना 3.57 फीसदी के साथ 2,525 करोड़ रुपए हो गया। एपीई वार्षिक प्रथम-वर्ष के नियमित प्रीमियम और 10 फीसदी भारित एकल प्रीमियम का योग है। जीवन बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय मामूली रूप से घटकर 11,809.26 करोड़ हो गई जो पहले 12,261.4 करोड़ रुपए थी। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी व सीईओ ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को दी गई हालिया माल एवं जीएसटी छूट ने खुदरा सुरक्षा खंड में वृद्धि को बढ़ावा दिया है, जिससे तिमाही के दौरान बीमाकर्ता की खुदरा बीमा राशि में वृद्धि हुई है।


सामान्य बीमा की सबसे बड़ी निजी कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2026 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में सालाना आधार पर 9.04 फीसदी गिरकर 658.88 करोड़ रुपए हो गया। इसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 724.38 करोड़ था। शुद्ध लाभ गिरना का मुख्य कारण व्यय बढ़ना है। इस तिमाही में बीमाकर्ता का खर्च सालाना आधार पर 16.19 फीसदी बढ़कर 6,039.06 करोड़ रुपए हो गया जबकि बीमाकर्ता का कमीशन सालाना आधार पर 15.5 फीसदी बढ़कर 1,343.1 करोड़ हो गया।


इसके अलावा भारत सरकार की नई श्रम संहिताओं के कारण बीमा कंपनी का 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में इस तिमाही और नौ महीनों की पुरानी सेवाओं के तहत सकल गैच्युटी खर्च 53.06 करोड़ रुपए रहा। इससे कंपनी का लाभ घटा और ग्रैच्युटी पर खर्च बढ़ा। 31 दिसंबर, 2025 तक, ग्रेच्युटी दायित्व के संबंध में अनिर्धारित पिछली सेवा लागत 16.93 करोड़ रुपए है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)