Friday, December 5, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारहेजलवुड को रिहैब के दौरान नई चोट, एड़ी में ‘लो-ग्रेड’ इंजरी से एशेज में वापसी संदिग्ध

हेजलवुड को रिहैब के दौरान नई चोट, एड़ी में ‘लो-ग्रेड’ इंजरी से एशेज में वापसी संदिग्ध

Post Media
News Logo
Peptech Editor
5 दिसंबर 2025, 11:28 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर चोट की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें अब “लो-ग्रेड अकिलीस इंजरी” हुई है। इसके बाद एशेज सीरीज़ के बचे हुए मुकाबलों में उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

गाबा में जारी डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हेज़लवुड की फिटनेस को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया।

बयान में कहा गया, “जोश हेज़लवुड ने इस सप्ताह अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से रिकवरी के दौरान अकिलीस में दर्द की शिकायत की। यह लो-ग्रेड समस्या है और अगले सप्ताह उनसे दोबारा रनिंग और बॉलिंग शुरू करने की उम्मीद है।”

हालांकि हेज़लवुड के ठीक होने का स्पष्ट टाइमलाइन तय नहीं है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी एड़ी की समस्या कितनी जल्दी सुधरती है।

गौरतलब है कि हेज़लवुड पिछले महीने शेफ़ील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग चोटिल हुए थे। शुरुआती स्कैन में सब सामान्य था, लेकिन दोबारा जांच में चोट की पुष्टि हुई, जिसके चलते वे एशेज सीरीज़ के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए।

इस सप्ताह उन्हें ब्रिस्बेन आकर टीम के साथ रिकवरी जारी करनी थी, लेकिन दर्द बढ़ने पर यह यात्रा रद्द कर दी गई। वे फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे, जिससे उनके बचे हुए मैचों में खेलने की संभावना कमजोर हो गई है।

पहले ऐसा माना जा रहा था कि हेज़लवुड 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं और उन्होंने रेड-बॉल बॉलिंग पर केंद्रित सत्र भी शुरू किया था, लेकिन ताज़ा चोट ने उनकी वापसी को फिर अनिश्चित बना दिया है।

अब आशंका है कि वह चौथे टेस्ट से पहले उपलब्ध नहीं होंगे और यदि पूरा एशेज मिस करते हैं, तो यह 2014 में डेब्यू के बाद पहली बार होगा जब वह किसी एशेज में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)