वन विभाग की नीलगाय शिकार मामले में बड़ी कार्रवाई

Peptech Time
18 जनवरी 2026, 09:00 am IST
Peptech Time18 जनवरी 2026, 09:00 am IST
Advertisement
अमरपाटन। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अमरपाटन वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली का करंट लगाकर नीलगाय का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
वन विभाग के अनुसार खेत में लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से नीलगाय की मौत हुई थी। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने शिकार की बात स्वीकार की।
मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
