संकट में सम्मान: तहसीलदार ने खाद वितरण केंद्र पर किसानों पर की फूलों की वर्षा

बल्देवगढ़ तहसीलदार अनिल गुप्ता
Advertisement
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले की बल्देवगढ़ तहसील में खाद वितरण का एक अनोखा और सराहनीय दृश्य सामने आया है। जहां आमतौर पर खाद की किल्लत और अव्यवस्था के कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं यहां तहसीलदार अनिल गुप्ता की पहल पूरे सागर संभाग में चर्चा का विषय बन गई है।
बल्देवगढ़ खाद वितरण केंद्र पर किसानों को न केवल आसानी से खाद उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि उनके सम्मान में पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा है। किसानों को फूलों की माला पहनाकर अभिवादन किया जा रहा है और चाय-बिस्किट भी दिए जा रहे हैं।
वितरण केंद्र पर भव्य सजावट की गई है। किसानों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहां प्रति किसान को दो बोरी यूरिया रियायती दरों पर वितरित की जा रही है। अव्यवस्था से बचने के लिए केंद्र पर महिला और पुरुष किसानों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं। यह अनोखी पहल किसानों को सुविधा और सम्मान देने का एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रही है।
