पिता ने 21 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या की, प्रेमी संग भागने से था नाराज

Advertisement
भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया थापक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता का कहना है कि बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने से समाज में बदनामी हो रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम को आरोपी मुन्नेश धानुक ने अपनी बेटी निधि धानुक को बहला-फुसलाकर गांव ले आया। रात के समय वह उसे गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया।जहां कट्टे से उसके सीने में गोली मार दी। घटना की सूचना निधि की मां पूजा ने पुलिस को दी। बुधवार सुबह पुलिस ने खेत से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।जानकारी के मुताबिक खेरिया थापक गांव निवासी निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुडी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, 28 दिसंबर को वह अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी। वहां शॉपिंग के दौरान पति के पानी लेने जाने पर वह अचानक गायब हो गई। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष ने उसकी तलाश शुरू की।फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए मेहगांव अस्पताल ले जाया गया है।
