जादू-टोना के शक में बुजुर्ग को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

Advertisement
छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बृजपुरा में एक वृद्ध के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने जादू-टोना करने का निराधार आरोप लगाते हुए न केवल घर में घुसकर हमला किया, बल्कि उन्हें जबरन उठाकर एक धार्मिक स्थल पर ले गए और वहाँ बंधक बनाकर मारपीट भी की। पीड़ित परिवार ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा और कठोर दंडात्मक कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बृजपुरा निवासी 60 वर्षीय जुग्गे साहू पर गांव के मत्थु पटेल ने अपनी पत्नी की बीमारी का कारण जादू-टोना बताकर संदेह व्यक्त किया था। इसी विवाद के चलते मत्थु पटेल, कालीचरण, श्यामलाल और हरगोविंद ने लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने के बाद उन्हें बूढ़ा बांध स्थित माता मंदिर में बंधक बना लिया और उन पर जादू-टोना करने की बात स्वीकारने का दबाव बनाया। पीड़ित के पुत्र मनप्यारे ने बताया कि ये लोग पहले भी उनकी माता को इसी तरह प्रताड़ित कर चुके हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
