क्या परिनिर्वाण दिवस पर छिंदवाड़ा ने दिया एकजुटता का संदेश?

Advertisement
छिंदवाड़ा में डॉ. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शहर "बाबा साहब अमर रहें" के नारों से गूंज उठा। अम्बेडकर तिराहा, परासिया रोड पर जय भीम सेना, ओबीसी महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों ने मिलकर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। दीपक व मोमबत्तियां जलाकर सभी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
वक्ताओं ने डॉ. आम्बेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके समाज सुधार के मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक और संवैधानिक क्षेत्रों में जो योगदान दिया है, वह राष्ट्र निर्माण की नींव है।
बाबा साहब का संदेश—"शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो"—आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी संगठनों ने सामाजिक न्याय, समानता, समता और बंधुत्व को स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शिवम् पहाडे़, बलदास डेहरिया, विपिन वर्मा, आशीष कुमरे, देवेंद्र वर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
