अनूप जलोटा की रहमान को सलाह पर विवाद

Advertisement
मुंबई। भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा संगीतकार ए.आर. रहमान को दी गई एक सलाह इन दिनों विवाद का विषय बन गई है। जलोटा के बयान के सामने आते ही फिल्म और संगीत जगत के कई सेलेब्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिससे यह मामला सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक चर्चा में आ गया है।दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनूप जलोटा ने ए.आर. रहमान के संगीत और उनकी शैली को लेकर टिप्पणी करते हुए कुछ सुझाव दिए थे। जलोटा की इस सलाह को कई लोगों ने गैर-जरूरी और अपमानजनक बताया। बयान वायरल होते ही कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू कर दिया।
फिल्मी हस्तियों का कहना है कि ए.आर. रहमान देश के सबसे प्रतिष्ठित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित संगीतकार हैं, जिनके योगदान पर सवाल उठाना अनुचित है। एक वरिष्ठ गायक ने कहा, “रहमान को किसी सलाह की जरूरत नहीं, उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।”वहीं कुछ कलाकारों ने अनूप जलोटा की टिप्पणी को व्यक्तिगत राय बताते हुए संयम बरतने की अपील की है। उनका कहना है कि संगीत की दुनिया में अलग-अलग शैलियां और सोच होना स्वाभाविक है, लेकिन सार्वजनिक मंच पर इस तरह की टिप्पणियां विवाद को जन्म देती हैं।
अब इस पूरे मामले पर अनूप जलोटा की ओर से सफाई आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं ए.आर. रहमान ने अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
