Wednesday, December 3, 2025

logo

BREAKING NEWS
खेल समाचारकॉमनवेल्थ गेम्स-2030: अहमदाबाद बनेगा नया स्पोर्ट्स सुपरपावर

ADVERTISEMENT

कॉमनवेल्थ गेम्स-2030: अहमदाबाद बनेगा नया स्पोर्ट्स सुपरपावर

Post Media
News Logo
Peptech Editor
26 नवंबर 2025, 09:32 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अहमदाबाद,। भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी मिलने की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। इस बार यह सिर्फ़ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स महोत्सव होगा। खास बात यह कि इसका मुख्य केंद्र गुजरात का अहमदाबाद होगा, जो खेल जगत में लंदन और पेरिस से भी अधिक आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।

अहमदाबाद की पहचान पहले ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम से वैश्विक नक्शे पर दर्ज है, लेकिन अब इसके आसपास बनने वाले 6 नए हाई-टेक स्टेडियम और आधुनिक स्पोर्ट्स एन्क्लेव शहर को खेलों की दुनिया में नया मुकाम देंगे।

215 एकड़ में होगा सरदार एनक्लेव

रिवरफ्रंट किनारे 215 एकड़ में सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाया जा रहा है, जहां नए स्टेडियम, एरेना, टेनिस और एक्वेटिक्स सेंटर होंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 4600 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। यहां आधुनिक खेल सुविधाओं के साथ गरबा, योग, ओपन बाजार जैसे सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को एक अलग अनुभव मिलेगा।

लंदन-पेरिस से खास क्यों?

1. खेल + संस्कृति का अनोखा संगम

जहां यूरोप खेलों पर फोकस करता है, वहीं अहमदाबाद खिलाड़ियों और मेहमानों को भारतीय संस्कृति की ऊर्जा भी महसूस कराएगा।

2. विशाल और आधुनिक इंफ्रा

एक ही जगह पर इंडोर व आउटडोर खेलों के लिए इंटरनेशनल लेवल एरीना, शूटिंग सेंटर, इंडोर मैदान, फुटबॉल स्टेडियम—सब कुछ एक स्पोर्ट्स हब में मिलेगा।

3. शानदार कनेक्टिविटी

शहर में मेट्रो नेटवर्क स्टेडियम-से-स्टेडियम तक तेज पहुंच देगा।

प्रस्तावित बुलेट ट्रेन सेवा खेलों के दौरान अहमदाबाद से मुंबई का सफर रिकॉर्ड समय में संभव बना सकती है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट दुनिया भर के मेहमानों को सीधा अहमदाबाद की वाइब्स में लेकर आएगा।

खिलाड़ियों के लिए कॉमनवेल्थ विलेज

-सुगढ़-भाट (136 एकड़) और कराई (143 एकड़) में अत्याधुनिक गेम्स विलेज और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेंगे।

-खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों के लिए लगभग 3000 आधुनिक घर तैयार किए जाएंगे, जिनमें दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं होंगी।

-कॉमनवेल्थ गेम्स-2030, अहमदाबाद को दुनिया का सबसे अलग और खास खेल गंतव्य बनाएगा। यह सिर्फ़ मेज़बानी नहीं, बल्कि भारत की खेल-शक्ति, संस्कृति, आतिथ्य और आधुनिकता का शानदार प्रदर्शन मंच होगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)