Tuesday, January 13, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशमुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का शुभारंभ

Post Media
News Logo
PeptechTime
13 जनवरी 2026, 12:58 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जनवरी को शाम 6 बजे खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ करेंगे। वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब बड़ा तालाब भोपाल पर वॉटर प्रोजक्शन, लेजर शो, भव्य आतिशबाजी, शेफाली अल्वारेस एवं दिव्या कुमार की प्रस्तुति के साथ खेलो एमपी यूथ गेम्स की शुरूआत होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को आयोजन स्थल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री श्री सारंग ने बताया खेलो एमपी यूथ गेम्स देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के संयुक्त समन्वय से आयोजित हो रहे है। झीलों की नगरी भोपाल से एमपी के सबसे बड़े खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होगा। शुभारंभ समारोह में भोपाल के तालाबों की भव्यता सजीव रूप में दिखाई देगी।

प्रतियोगिता 4 चरणों में विकासखण्ड, जिला, सम्भाग एवं राज्य स्तर पर

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि कार्यक्रम में "खेलो एम. पी यूथ गेम्स" के लोगो, टीशर्ट, टॉर्च, एंथेम और मैस्कॉट लाँच किया जायेगा। प्रतियोगिता 31 जनवरी तक होगी। प्रतियोगिता चार चरणों में विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जायेगा। इसमें लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे राज्य टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 28 से 31 जनवरी तक

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को लगभग 4 करोड़ रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये रहेगा। चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होगी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएँ 13 से 16 जनवरी, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 28 से 31 जनवरी तक होंगी।

28 खेलों की होंगी प्रतियोगिताएँ

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। खेल संघों के साथ बेहतर समन्वय के लिये विभाग द्वारा समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उद्घाटन एवं समापन समारोह में खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिन खेलों की परंपरा एवं लोकप्रियता जिस क्षेत्र में है, उन्हीं क्षेत्रों में संबंधित खेलों का आयोजन किया जायेगा।

प्रदेश के 313 विकासखंडों की होगी सहभागिता

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर एवं नर्मदापुरम में प्रस्तावित है। ब्लॉक स्तर से चयन प्रक्रिया के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रदेश के 313 विकासखंडों की सहभागिता होगी। राज्य स्तर पर प्रदेश के 10 संभाग- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, चंबल, नर्मदापुरम एवं शहडोल की टीमें भाग लेंगी।

तीन चरणों में 11 खेलों की प्रतियोगिताएँ

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि तीन चरणों (ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर) में 11 खेलों की प्रतियोगिताएँ होंगी। इसमें हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखम्ब, कुश्ती, जूडो, शतरंज, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं। चार चरणों (ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर) में 10 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इसमें फुटबॉल, व्हालीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिटू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी, कबड्डी शामिल हैं। आर्चरी, ताईक्वांडो, क्याकिंग- कैनोईंग, रोईंग, फैंसिंग, शूटिंग, थ्रो बॉल की प्रतियोगिताएँ सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जाएँगी।

विभिन्न खेलों के आयोजन स्थल अलग-अलग

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि विभिन्न खेलों के आयोजन स्थल अलग-अलग हैं। भोपाल में एथलिटिक्स, फेंसिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट (पुरूष), रोविंग, कायाकिंग (कैनोइंग), स्विमिंग, शूटिंग, हॉकी (पुरूष), थ्रो-बॉल, इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, स्वीमिंग, शिवपुरी में महिला क्रिकेट, ग्वालियर में हॉकी (वुमेन), बैडमिंटन, पिट्टू, उज्जैन में मलखंब, योगासन, कबड्डी, टग ऑफ वॉर, रेसलिंग, जबलपुर में खो-खो, आर्चरी, रीवा में फुटबॉल, नर्मदापुरम में शतरंज, ताइक्वांडो, सागर में जूडो प्रतियोगिता होगी।

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर देगा और एमपी को खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)