Thursday, January 15, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशमकर संक्रांति पर केंद्रीय गृह अमित शाह ने पुनर्विकास कार्य का भूमि पूजन किया

मकर संक्रांति पर केंद्रीय गृह अमित शाह ने पुनर्विकास कार्य का भूमि पूजन किया

Post Media
News Logo
Peptech Time
15 जनवरी 2026, 09:37 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारणपुरा क्षेत्र में स्थित गुजरात हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुनर्विकसित किए जाने वाले सूर्या अपार्टमेंट सेक्टर-2 के आवासों का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग की राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।


केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विधि-विधान के साथ भूमि पूजन संपन्न कर पुनर्विकास परियोजना के लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के निवासियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक आवास सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


इस कार्यक्रम में अहमदाबाद शहर की मेयर प्रतिभाबेन जैन, राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन, नारणपुरा के विधायक जितेंद्र पटेल, वरिष्ठ राजनीतिक नेता प्रेरक शाह, डिप्टी मेयर देवांग दाणी, गुजरात हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन एम. थेन्नारसन, हाउसिंग कमिश्नर एस. बी. वसावा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।


इसके साथ ही सूर्या अपार्टमेंट के निवासी तथा नारणपुरा क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और पुनर्विकास परियोजना के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)