Thursday, December 4, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशबिहार विधानसभा में शपथ के दौरान इतनी गड़बड़ियाँ क्यों दिखीं?

ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा में शपथ के दौरान इतनी गड़बड़ियाँ क्यों दिखीं?

Post Media
News Logo
Peptech Time
1 दिसंबर 2025, 11:37 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को शपथ ली। इस दौरान कई नेताओं की शपथ में त्रुटियाँ देखने को मिलीं।

नवादा से जदयू विधायक विभा देवी, जो बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी हैं, शपथ पत्र सही से नहीं पढ़ पाईं। उनके अटकने पर पास बैठी विधायक मनोरमा देवी ने प्रॉम्प्ट कर उनकी मदद की, जिसके बाद उन्होंने टूटे-फूटे शब्दों में शपथ पूरी की।

वहीं वारिसलीगंज से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी और विधायक अनीता देवी ने शपथ की शुरुआत बहुजन नेताओं को याद करते हुए की। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोका और उन्होंने दोबारा निर्धारित प्रारूप में शपथ ली।

पूर्व डिप्टी सीएम और बेतिया से बीजेपी विधायक रेणु देवी ने भी गलत शपथ पढ़ी। प्रोटेम स्पीकर ने सुधार करवाते हुए उन्हें फिर से शपथ दिलाई।


शपथ के दौरान सदन में सौहार्द

मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी का अभिवादन किया।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शपथ के बाद सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए।
शपथ ग्रहण के बाद रामकृपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गले मिले।


अनंत सिंह समेत 6 विधायकों की शपथ बाकी

मोकामा से जदयू विधायक अनंत सिंह चुनाव से जुड़े मामले में जेल में होने के कारण उपस्थित नहीं रहे।
सदन में 6 विधायक अनुपस्थित थे, उन्हें मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है।


कई भाषाओं में ली गई शपथ

सदन में मैथिली, संस्कृत, इंग्लिश और उर्दू में भी शपथ ली गई।

मैथिली में शपथ: अरुण शंकर प्रसाद, सुजीत, विनोद नारायण झा, सुधांशु, मीना कुमारी, आसिफ़ अहमद, माधव आनंद, नीतीश मिश्रा, मैथिली ठाकुर

उर्दू में शपथ: आबिदुर्रहमान, कमरूल होदा, सरबर आलम, अख्तरुल ईमान, मुर्शीद आलम

इंग्लिश में शपथ: विष्णुदत्त पासवान, सिद्धार्थ सौरभ, रमेश रंजन, चेतन आनंद, राहुल कुमार सिंह

सीमांचल के विधायकों ने शपथ के अंत में कहा—
“जय बिहार, जय सीमांचल।”

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)