छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 39 लीटर अवैध शराब जब्त

Advertisement
जीशान अंसारी
छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशीष खरे के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 39 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब और देसी लाल मसाला शराब के 30 पाव जब्त किए। कार्रवाई के दौरान एक TVS स्कूटी भी जब्त की गई है।
जब्त की गई शराब में शामिल है:
ग्राम सोमाढाना से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब
ग्राम दीमरा ढाना से देसी मसाला शराब के 30 पाव
ग्राम सालिवाड़ा से 7-7 लीटर कच्ची महुआ शराब (कुल 14 लीटर)
इस कार्रवाई में 04 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत
सउनि नितेश ठाकुर
सउनि कमलेश सत्यार्थी
प्र.आर. 303 जुगल किशोर सलामे
प्र.आर. 412 महेंद्र
आर. 870 पन्नालाल
आर. 148 शेरसिंह
आर. 414 बृजेश पाल
