Wednesday, January 14, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारक्रिकेटडब्ल्यूपीएल ऑक्शन: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की होगी मांग, महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी जाएंगी बड़े दांव पर

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की होगी मांग, महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी जाएंगी बड़े दांव पर

Post Media
News Logo
Peptech Editor
27 नवंबर 2025, 09:41 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement


महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मेगा ऑक्शन में इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जबरदस्त मांग देखने को मिलेगी। मौजूदा और पूर्व राष्ट्रीय कप्तान एलिसा हीली और मेग लैनिंग सहित 23 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले इस बड़े ऑक्शन में शामिल होंगी। यह 2023 के उद्घाटन सत्र के बाद लीग का पहला मेगा ऑक्शन है।

इस बार मेगन शुट्ट, सोफी मोलिनेयू और टाहलिया मैकग्रा जैसी दिग्गज खिलाड़ी अनुपस्थित रहेंगी, जबकि तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन पहली बार नीलामी सूची में शामिल हुई हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रिजर्व प्राइस

50 लाख रुपए: एलिसा हीली, मेग लैनिंग, फीबी लिचफील्ड, किम गार्थ, जॉर्जिया वेयरहम, हीदर ग्राहम।

40 लाख रुपए: जॉर्जिया वोल, अलाना किंग।

30 लाख रुपए: ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल, अमांडा-जेड वेलिंगटन, निकोला कैरी।

10 लाख रुपए: मिली इलिंगवर्थ, लॉरा हैरिस, निकोल फाल्टम, जॉर्जिया रेडमेन, कोर्टनी वेब, सामंथा बेट्स, सोफी डे, लूसी हैमिल्टन, चार्ली नॉट।

ऑक्शन दिल्ली में शाम 3.30 बजे आयोजित होगा।

टीमें बदलेंगी अपना नया रूप

डब्ल्यूपीएल की पाँचों टीमें इस बार बड़े बदलाव से गुजरेंगी क्योंकि वे अधिकतम पाँच खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाई हैं। केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति और एक अनकैप्ड भारतीय को रखना अनिवार्य होने से टीमों के लिए अपना कोर बनाए रखना मुश्किल हुआ है।

हाल ही में घोषित रिटेन लिस्ट में चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल थे—

एशले गार्डनर और बेथ मूनी (गुजरात जायंट्स)

एलिस पेरी (आरसीबी)

एनेबल सदरलैंड (दिल्ली कैपिटल्स)

इस बार कुल 277 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी हैं। कुल 73 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से अधिकतम 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकते हैं।

आरटीएम कार्ड का पहली बार उपयोग

इस सीजन टीमें पहली बार राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का उपयोग कर सकेंगी, जिसके जरिए वे अपने पूर्व खिलाड़ियों को बोली मिलान कर वापस ले सकती हैं।

डब्ल्यूबीबीएल के प्रदर्शन से बढ़ेगी बोली

नीलामी डब्ल्यूबीबीएल के बीच में हो रही है इसलिए हालिया प्रदर्शन खिलाड़ियों के मूल्य पर बड़ा असर डालेगा।

मेग लैनिंग – सबसे हॉट पिक

डब्ल्यूबीबीएल 11 में 327 रन और 135 रन की विस्फोटक पारी के बाद लैनिंग की मांग सबसे ज्यादा होगी। हालांकि वे सबसे पहले बिड में आएँगी, जिससे टीमें शुरुआत में बड़ी रकम खर्च करने से हिचक सकती हैं।

एलिसा हीली – चोटों के कारण अनिश्चितता

हीली इस सीजन फॉर्म में नहीं हैं और चोटों से उबर रही हैं। यूपी वारियर्स की पूर्व कप्तान होने के बावजूद शुरुआती सेट में आने से उनके लिए बड़ी बोली की संभावना कम हो सकती है।

फीबी लिचफील्ड – युवा सनसनी

22 वर्षीय लिचफील्ड अपने आक्रामक और अनोखे शॉट्स के लिए जानी जाती हैं। उनकी फॉर्म और नेतृत्व क्षमता उन्हें किसी भी टीम के लिए आकर्षक विकल्प बनाती हैं।

जॉर्जिया वेयरहम – ऑलराउंड पैकेज

बैट और बॉल दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही वेयरहम की बोली बाद में लगेगी, लेकिन मजबूत प्रदर्शन उन्हें बड़े दांव पर ले जा सकता है।

-अन्य चर्चित नाम

अलाना किंग और जॉर्जिया वोल – पिछला डब्ल्यूपीएल अनुभव

निकोल कैरी – भरोसेमंद ऑलराउंडर

लिज़ेल ली – लगातार दो शतक लगा चुकीं डब्ल्यूबीबीएल सुपरस्टार

डैनी वायट-हॉज – दमदार इंग्लिश ओपनर

सोफी एक्सलस्टोन – दुनिया की नंबर-1 वनडे गेंदबाज

क्या टूटेगा नया रिकॉर्ड?

डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी:

स्मृति मंधाना – ₹3.4 करोड़ (2023)

सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी:

एशले गार्डनर – ₹3.2 करोड़

इस बार बढ़ी हुई पर्स राशि के कारण इन दोनों रिकॉर्ड्स के टूटने की पूरी संभावना है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)