कोकराझार (असम)। असम के कोकराझार जिले में देर रात हुई मॉब लिंचिंग के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। भीड़ ने कई घरों और चौकियों में आग लगाई और मुख्य हाइवे जाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त तैनाती की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मॉब लिंचिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहें और हिंसा को रोका जा सके।प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटनास्थल पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

