Monday, January 19, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशबैतूलअंधे हत्याकांड का सफल खुलासा

अंधे हत्याकांड का सफल खुलासा

Post Media
News Logo
Peptech Time
19 जनवरी 2026, 12:54 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना मोहदा पुलिस ने ग्राम जिरुढाना निवासी व्यक्ति की नृशंस हत्या के अंधे प्रकरण का सफल खुलासा किया है। आरोपियों ने हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सूझबूझ भरी विवेचना से विफल कर दिया।

घटनाक्रम दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना मोहदा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जड़िया एवं रोजड़ीखेड़ा के बीच पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु प्रसाद मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने पर घटनास्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य एवं सीन ऑफ क्राइम यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य संकलन एवं फोटोग्राफी कराई गई।

मृतक की पहचान व पोस्टमार्टम मृतक की पहचान लब्बू पिता सुकु यादव (45), निवासी जिरुढाना के रूप में हुई। शव परीक्षण में सिर पर 5–6 गहरे धारदार हथियारों के घाव पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्या स्पष्ट हुआ।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने शव को पुलिया के नीचे फेंककर उसके ऊपर मोटरसाइकिल रख दी थी, ताकि मामला सड़क दुर्घटना प्रतीत हो।

अपराध पंजीयन फरियादी रामप्रसाद पिता सुकु यादव (35), निवासी जिरुढाना की रिपोर्ट पर थाना मोहदा में अपराध क्रमांक 04/2026, धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

विवेचना व खुलासा तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में खुलासा हुआ कि कविता यादव के पति का निधन 6–7 माह पूर्व हो चुका था। मृतक द्वारा कविता यादव को परेशान किए जाने से आहत होकर उसने अपने देवर एवं पड़ोसियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत मृतक को सांगवानी स्थित खेत की टप्पर पर बुलाया गया, जहां सह-आरोपियों ने कुल्हाड़ी व पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को मृतक की ही मोटरसाइकिल से पुलिया के पास फेंक दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

कविता यादव पत्नी स्व. श्रीराम यादव (30)

राजू यादव पिता तिलक यादव (31)

संतोष यादव पिता लुटिया यादव (30)

रामप्रसाद यादव पिता रामाधार यादव (30)
(सभी निवासी ग्राम जिरुढाना, थाना मोहदा)

पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस अंधे हत्याकांड के सफल खुलासे में एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य, निरीक्षक विष्णु प्रसाद मौर्य, निरीक्षक आबिद अंसारी, साइबर सेल व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसपी की प्रशंसा
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के लिए थाना मोहदा पुलिस टीम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी निष्ठा और पेशेवर दक्षता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)