हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वे यहां गायत्री परिवार द्वारा आयोजित माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिससे इस आयोजन की भव्यता और बढ़ गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह 21 जनवरी को अपराह्न तीन बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश पहुंचेंगे। वहां गीता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात वे शाम पांच बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार पहुंचकर वे पतंजलि योगपीठ में आयोजित विशेष समारोह में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे।
अगले दिन, 22 जनवरी की सुबह गृह मंत्री शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में सम्मिलित होंगे। यहां वे उपस्थित अनुयायियों को संबोधित करेंगे और अखंड ज्योति पत्रिका के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इससे पूर्व, रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हरिद्वार का दौरा कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी ने माता भगवती देवी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन को त्याग, समर्पण और आध्यात्मिक साधना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों ने समाज को अनुशासन और सेवा की राह दिखाई है। इस दौरे को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

