ADVERTISEMENT
AI वीडियो पर सियासी तूफ़ान — कांग्रेस और BJP आमने-सामने क्यों?

Peptech Time
3 दिसंबर 2025, 08:13 am IST
Peptech Time3 दिसंबर 2025, 08:13 am IST
Advertisement
कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें चाय बेचते हुए दिखाया गया है। वीडियो में पीएम के हाथ में केतली और ग्लास है, और वे जोर से कहते दिखाई देते हैं— “चाय बोलो… चाय-चाय चाहिए!”
AI वीडियो में मोदी रेड कारपेट पर चलते दिखते हैं, जहां भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं—और इसके बीच भाजपा का झंडा भी दिखाई देता है। यह वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा— “अब ई कौन किया बे…”
वीडियो सामने आते ही BJP की प्रतिक्रिया भी तीखी रही। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे “शर्मनाक” करार दिया और कहा कि “नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
