Monday, January 19, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मनोरंजन30 जनवरी को रिलीज हो रही अदिति राव की गांधी टॉक्स

30 जनवरी को रिलीज हो रही अदिति राव की गांधी टॉक्स

Post Media
News Logo
Peptech Time
19 जनवरी 2026, 09:47 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

मुंबई। किशोर पांडुरंग बेलेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी पहली बार अभिनेता विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। अदिति फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को वह अपने करियर के सबसे अनोखे और खास प्रोजेक्ट्स में से एक मानती हैं। अदिति के मुताबिक, इस फिल्म में काम करना उनके लिए जितना चुनौतीपूर्ण रहा, उतना ही रोमांचक अनुभव भी रहा। अदिति ने बताया कि विजय सेतुपति के साथ उनका यह पहला ऑन-स्क्रीन सहयोग है, जबकि इससे पहले भी दोनों के साथ काम करने की बातचीत कई बार हुई थी। उन्होंने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स में वे लगभग साथ आने वाले थे, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई।


अदिति के अनुसार, अब जाकर यह ‘जिंक्स’ टूटा है और वह भी एक बेहद अलग और खास फिल्म के जरिए। उन्होंने कहा कि ‘गांधी टॉक्स’ जैसे प्रोजेक्ट के साथ यह सहयोग होना उनके लिए खुशी की बात है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह साइलेंट है और इसमें कोई डायलॉग नहीं हैं। अदिति का कहना है कि बिना संवाद के भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाना आसान नहीं होता, लेकिन यही इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती भी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कलाकार को शांत रहकर सिर्फ अपने हाव-भाव, आंखों और भावनाओं के जरिए कहानी कहनी होती है।


यह प्रक्रिया उनके लिए नई थी, लेकिन इसी ने इसे एक रोमांचक अनुभव बना दिया। अदिति राव हैदरी ने यह भी कहा कि वह हमेशा गहरी, सच्ची और अर्थपूर्ण कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं। उनके मुताबिक, उनके अंदर आज भी एक पांच साल का बच्चा जिंदा है, जो सपने देखता है, उन पर भरोसा करता है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है। यही सोच उन्हें धैर्य रखना सिखाती है और सही स्क्रिप्ट व सही निर्देशकों का इंतजार करने की ताकत देती है। उन्होंने माना कि अच्छे मौके बार-बार नहीं आते, लेकिन वह शिकायत करने के बजाय उनका इंतजार करना पसंद करती हैं। ‘गांधी टॉक्स’ में अदिति राव हैदरी के साथ विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)