अब खाद की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे किसान

Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में हर बुआई मौसम में खाद के लिए लगने वाली लंबी कतारों से किसानों को राहत मिलने वाली है। राज्य सरकार अब खाद की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी सेवा शुरू करने जा रही है। कृषि विभाग ने एग्रीस्टेक पोर्टल पर सवा करोड़ किसानों का पूरा डेटा मैप कर लिया है।
इस पोर्टल पर किसान की जमीन का रकबा, बोई जाने वाली फसल और अनुमानित खाद खपत दर्ज की गई है। किसान आधार नंबर के जरिए लॉगिन कर फसल चयन करेंगे और आईसीएआर की गाइडलाइन के अनुसार खाद की मात्रा चुन सकेंगे। इसके बाद सहकारी समिति या प्राइवेट रिटेलर का चयन कर ई-टोकन के माध्यम से खाद प्राप्त कर सकेंगे।
होम डिलीवरी की भी तैयारी ई-विकास पोर्टल के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह के अनुसार विदिशा जिले में होम डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। वित्तीय प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने के बाद अगले महीने से पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू की जा सकती है।
रेट तय, ज्यादा वसूली पर रोक पोर्टल और मोबाइल एप पर खाद के सरकारी रेट उपलब्ध रहेंगे। तय दर से अधिक राशि लेने पर रिटेलर पर कार्रवाई की जाएगी।
