Sunday, January 18, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशजबलपुरजबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 जनवरी 2026, 10:40 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

जबलपुर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार कार ने रेलिंग की सफाई कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।


हादसा बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक पर दोपहर करीब 2 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, सड़क के डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की सफाई करने के बाद मजदूर वहीं बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने अचानक मजदूरों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एकता चौक के पास करीब 24 मजदूर काम कर रहे थे। भोजन के समय अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बरेला थाना पुलिस और डायल 108 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।


घायल मजदूर महंत उइके ने बताया कि कार अचानक सामने आ गई और कई साथियों को कुचलते हुए निकल गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक कई मजदूर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे।


बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और टोल नाकों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)