रजनीकांत की थलाइवर 173 की शूटिंग जल्द होगी शुरू

Advertisement
पोंगल के पावन अवसर पर तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने न सिर्फ फैंस को शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की। इस मौके पर रजनीकांत अपने घर के बाहर पहुंचे और वहां जमा फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने सभी को पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ खुशियों का नहीं, बल्कि किसानों के सम्मान और मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “किसान इस देश की रीढ़ हैं। अगर किसान खुश रहेंगे, तभी देश खुशहाल रहेगा।”
इसी दौरान मीडिया से बातचीत में रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म, जिसका अस्थायी नाम ‘थलाइवर 173’ रखा गया है, की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू होगी। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल कर रही है। हाल ही में कमल हासन ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि उनका प्रोडक्शन हाउस रजनीकांत की फिल्म बना रहा है।
शुरुआत में इस फिल्म का निर्देशन तमिल सिनेमा के मशहूर निर्देशक सुंदर सी करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया। सुंदर सी ने स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी विवाद या व्यक्तिगत मतभेद के कारण नहीं लिया गया, बल्कि परिस्थितियों और जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सपनों जैसा था, लेकिन कभी-कभी जीवन में ऐसे मोड़ आते हैं, जहां इंसान को अपने सपनों से अलग रास्ता चुनना पड़ता है। इसके बाद फिल्म की कमान निर्देशक सिबी चक्रवर्ती को सौंपी गई, जो अब ‘थलाइवर 173’ का निर्देशन कर रहे हैं। रजनीकांत ने भरोसा जताया कि यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
