Monday, January 19, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशएनडीआरएफ आज आपदाओं में राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ बन गया

एनडीआरएफ आज आपदाओं में राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ बन गया

Post Media
News Logo
Peptech Time
19 जनवरी 2026, 01:00 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एनडीआरएफ की तारीफ की। शाह ने एनडीआरएफ बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आपदाओं से निपटने में सक्षम भारत के निर्माण के मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका के जरिए एनडीआरएफ आज आपदाओं में राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ बन गया है। गृह मंत्री ने उन जवानों को भी याद किया जिन्होंने राहत कार्यों के दौरान दूसरों की जान बचाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि मैं उन वीर शहीदों को सलाम करता हूँ, जिन्होंने दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।


बता दें 2006 में स्थापित एनडीआरएफ ने पिछले दो दशकों में प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं के दौरान अपनी कार्यक्षमता को वैश्विक स्तर पर साबित किया है। चाहे वह भूकंप हो, चक्रवात हो या बाढ़, एनडीआरएफ के जवान हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं। यह बल रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों से निपटने में भी सक्षम है। अत्याधुनिक उपकरणों और मलबे के नीचे फंसे लोगों को खोजने वाली आधुनिक मशीनों से लैस। तुर्की में आए भूकंप के दौरान एनडीआरएफ के मानवीय कार्यों की पूरी दुनिया ने तारीफ की थी।


शाह के मुताबिक पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने प्रतिक्रिया-केंद्रित से तैयारी-केंद्रित आपदा प्रबंधन दृष्टिकोण अपनाया है। एनडीआरएफ इस परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है, जिससे न केवल जान-माल का नुकसान कम हुआ है, बल्कि भारत अन्य देशों की मदद के लिए भी सक्षम बना है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)