Sunday, January 18, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
आर्ट गैलरीअलीगंज में रंग वर्णिका समूह कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

अलीगंज में रंग वर्णिका समूह कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 जनवरी 2026, 09:56 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

कला स्रोत आर्ट गैलरी अलीगंज में रंग वर्णिका समूह कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी मणिकर्णिका आर्ट गैलरी के सहयोग से आयोजित की गई है, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुं मानवेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उद्घाटन अवसर पर कला, संस्कृति और साहित्य जगत से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ कलाकार और बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि कुं मानवेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कला समाज की संवेदनाओं, विचारों और सांस्कृतिक चेतना की सशक्त अभिव्यक्ति होती है। उन्होंने कहा कि रंग वर्णिका जैसी समूह प्रदर्शनियां कलाकारों को मंच देने के साथ समाज को रचनात्मक दृष्टि से समृद्ध करती हैं। उन्होंने मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा लगातार किए जा रहे कला आयोजनों की भी सराहना की।


प्रख्यात कलाकार प्रो उमेश कुमार सक्सेना ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें समकालीन कला की विविधता, प्रयोगशीलता और गहराई स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने संयोजकों और गैलरी के प्रयासों को कलाकारों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।


प्रदर्शनी की संयोजक और मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की निदेशक कामिनी बघेल ने अतिथियों, कलाकारों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि रंग वर्णिका देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों के रंगों, भावों और विचारों का साझा मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि गैलरी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लगातार प्रदर्शनियों का आयोजन कर कलाकारों को पहचान और अवसर प्रदान कर रही है।


इस प्रदर्शनी में बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के 23 कलाकारों की कलाकृतियां शामिल की गई हैं। प्रदर्शित कृतियों में नारी जीवन, लोक संस्कृति, प्रकृति, सामाजिक सरोकार और समसामयिक विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। रंग वर्णिका कला प्रदर्शनी 21 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)