सोना और चांदी फिर रिकॉर्ड स्तर पर

Advertisement
सोने और चांदी के दाम आज 20 जनवरी को लगातार दूसरे दिन अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी पहली बार 3 लाख रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। चांदी में तेज उछाल से निवेशकों और कारोबारियों के बीच हलचल देखी जा रही है।
आज चांदी के भाव में 10,888 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3,04,863 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को चांदी 2,93,975 रुपए प्रति किलो के स्तर पर थी। इससे पहले MCX पर चांदी पहले ही 3 लाख रुपए के पार निकल चुकी थी। साल 2026 के शुरुआती 20 दिनों में ही चांदी कुल 74,443 रुपए महंगी हो चुकी है।
सोने के दामों में भी मजबूती देखने को मिली है। आज सोना 2,429 रुपए की तेजी के साथ 1,46,375 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को सोना 1,43,946 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। इस साल अब तक सोने की कीमतों में कुल 13,180 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
लगातार बढ़ते दामों के चलते सर्राफा बाजार में निवेश को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग की वजह से सोने और चांदी में तेजी बनी हुई है।
