Tuesday, January 13, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशछिंदवाड़ाछिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार युवक गंभीर घायल

छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार युवक गंभीर घायल

Post Media
News Logo
Peptech Time
13 जनवरी 2026, 09:47 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

छिंदवाड़ा जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से जुड़े हादसे लगातार सामने आ रहे हैं और सोमवार शाम गुरैया बायपास क्षेत्र में ऐसा ही एक गंभीर मामला हुआ जब बाइक से जा रहा एक युवक नायलॉन मांझे की चपेट में आ गया। युवक अपने पिता को लेने के लिए निकला था तभी सड़क के ऊपर लटका बेहद पतला चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया, जिससे वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। अचानक हुए इस हादसे में युवक की गर्दन पर गहरी चोट आई और गिरने से कंधे व सीने में भी गंभीर चोटें लगीं।


घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार गर्दन की चोट ज्यादा गंभीर है और युवक का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। पुलिस भी मामले की जानकारी जुटा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।


यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले एक व्यापारी का गला मांझे से बुरी तरह कट गया था, जबकि एक बच्चे के कान में भी गंभीर चोट लगने की घटना हुई थी। इन मामलों के बाद शहर में खासकर बायपास और खुली सड़कों पर चाइनीज मांझे के खतरे को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।


गौरतलब है कि चाइनीज मांझे को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने वर्ष 2017 में प्रतिबंधित किया था, इसके बावजूद यह चोरी छिपे बाजार में बिकता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों और पतंगबाजी के मौसम में इसकी बिक्री बढ़ जाती है और कभी कभार होने वाली कार्रवाई के बाद हालात फिर वही हो जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चाइनीज मांझे से लगने वाली चोटें जानलेवा हो सकती हैं और खासकर गर्दन, चेहरे और आंखों पर लगने वाली चोटों में तुरंत इलाज जरूरी होता है।


लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं और नागरिकों की मांग है कि सिर्फ छापेमारी नहीं बल्कि इसकी पूरी सप्लाई चेन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके और सड़कों पर चलना सुरक्षित हो सके।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)