Tuesday, January 20, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशउत्तर प्रदेशयूपी में परिवार के 4 लोगों की हत्याकर जान दी

यूपी में परिवार के 4 लोगों की हत्याकर जान दी

Post Media
News Logo
Peptech Time
20 जनवरी 2026, 08:32 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित शाश्वत बिहार कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सिंचाई विभाग में तैनात सरकारी अमीन अशोक राठौर (40) ने अपनी पत्नी, दो बेटों और मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के सीने और माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना में मारे गए लोगों की पहचान इस प्रकार है:

अमीन अशोक राठौर (40) पत्नी अंजिता (37) मां विद्यावती (70) बड़े बेटे कार्तिक (16) छोटे बेटे देव (13)

सभी के माथे में गोली लगी थी। पुलिस जांच में पाया गया कि पति-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे, जबकि मां और दोनों बच्चों के शव बेड पर थे। कमरे में तीन तमंचे बरामद हुए। फर्श, बेडशीट और तकिए खून से सने मिले।

वारदात का पता तब चला जब अमीन के बहनोई ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने अपने बेटे को घर भेजा। बेटे ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अंत में किचन की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और सभी के शव देखे। सूचना मिलते ही डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमीन लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था। चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा था। आसपास के लोगों ने भी बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था।

अशोक ने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से नौकरी प्राप्त की थी और नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे। परिवार ने मात्र 5 महीने पहले यह दो मंजिला मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक देहरादून में CRPF सब-इंस्पेक्टर हैं।

बेटे देव MTS पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ते थे, जबकि कार्तिक नकुड़ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र थे।

घटना के बाद रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। अंजिता की बहन रो-रोकर बेसुध हो गईं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की और घर को सील कर दिया। मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए हैं।

पुलिस आगे जांच कर रही है कि क्या कर्ज, पारिवारिक विवाद या अन्य किसी तनाव ने अमीन को यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)