Saturday, January 10, 2026

LOGO

खेल समाचारडब्ल्यूपीएल 2026 की धमाकेदार शुरुआत, हार में भी इतिहास रच गईं हरमनप्रीत कौर

डब्ल्यूपीएल 2026 की धमाकेदार शुरुआत, हार में भी इतिहास रच गईं हरमनप्रीत कौर

Post Media
News Logo
Peptech Time
10 जनवरी 2026, 10:24 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों रोमांचक हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मुकाबले में एमआई की कप्तान ने एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली। नवी मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए और इसी के साथ वह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं। उन्होंने इस सूची में शेफाली वर्मा को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया।


हरमनप्रीत कौर के नाम अब डब्ल्यूपीएल में कुल 871 रन दर्ज हो गए हैं, जबकि शेफाली वर्मा 865 रनों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। इस उपलब्धि के साथ हरमनप्रीत ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मंच की खिलाड़ी हैं, भले ही उनकी टीम को इस मैच में जीत न मिल सकी। भारतीय बल्लेबाजों की इस सूची में स्मृति मंधाना तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। मंधाना अब तक डब्ल्यूपीएल में 664 रन ही बना पाई हैं और इस मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा। वह 18 रन बनाकर आउट हो गईं।


अगर वुमेंस प्रीमियर लीग के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस की ही नैट साइवर-ब्रंट के नाम है। वह डब्ल्यूपीएल की एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। उनके नाम 1031 रन दर्ज हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर ऐलिस पैरी हैं, जिन्होंने 972 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मैग लेनिंग मौजूद हैं, जिनके नाम 952 रन हैं। हरमनप्रीत कौर चौथे और शेफाली वर्मा पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)