जिलेभर में पेयजल टंकियों की सफाई एवं पानी की गुणवत्ता जांच का कार्य जारी

Advertisement
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर पानी की जांच एवं टंकियों की साफ-सफाई की जा रही है।
नगरपालिका छतरपुर अंतर्गत पचेर घाट प्लांट तथा पन्ना रोड स्थित पीएचई टैंक की विधिवत सफाई कराई गई है। इसके साथ ही अन्य जल प्रदाय टंकियों की सफाई का कार्य भी सतत रूप से जारी है।
इसी क्रम में जिलेभर में पेयजल की गुणवत्ता जांच हेतु पानी के सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं, जिनकी जांच फील्ड टेस्टिंग किट एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग की प्रयोगशाला के माध्यम से की जा रही है।
इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा पेयजल पाइपलाइनों में संभावित लीकेज की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की मिलावट या दूषित जल आपूर्ति को रोका जा सके।
अब तक जिले से कुल 578 पेयजल सैंपल पीएचई प्रयोगशाला में जांच के लिए प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 312 सैंपल की जांच पूर्ण की जा चुकी है। शेष सैंपलों की जांच प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
